Sunita gupta

Add To collaction

लेखनी कहानी -05-Mar-2023 वेश कीमती दौलत

.               "बेशकीमती दौलत.... ❤️
अजी सुनते हो......आज एक बात पूछू आपसे....
एक 80 वर्षीय की बुजुर्ग पत्नी ने अपने 84 वर्षीय
पति से कहा.... 
   बुजुर्ग पति छडी का सहारा लिए अपनी बुजुर्ग पत्नी के करीब आए और बोले.... कहो.... 
   बुजुर्ग पत्नी भावुक होकर बोली....आपको याद है आपने हमारी शादी से पहले अपनी माताजी को छुपकर एक खत लिखा था जिसमे आपने अपने गुस्से को व्यक्त करते हुए लिखा था की आप मुझसे शादी नहीं करना चाहते क्योंकि आपको मेरा चेहरा पसंद नहीं था..... 

बुजुर्ग पति ने हैरान होकर पूछा ....वो खत....वो तुम्हें  कहा मिला..... वो तो बहुत पुरानी बात है.... 

बुजुर्ग पत्नी आँखों में आंसू भरकर बोली.... कल आपके बक्से से मुझे ये पुराना खत मिला...मुझे नहीं पता था की
ये शादी आपकी मर्जी के खिलाफ हुई थी वरना में खुद ही मना कर देती.... 

बुजुर्ग पति ने अपना सर अपनी पत्नी की बांहों में रखा और कहा....अरे पगली .....उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था और मुझे लगा तू मेरे से शादी करके जब आएगी तो मेरे कमरे में मेरे साथ मेरा बिस्तर और तकिये पे
सोएगी .....मेरे सारे खिलोनो के साथ खेलेगी और मेरी गुल्लक से पैसे चुरा लेगी ..... 

लेकिन उस वक्त मैं ये कहा जानता था की तू मेरी जिन्दगी में आकर मेरी जिन्दगी को एक कमरे से बाहर एक घर तक ले जायेगी.....
ये कहा जानता था की मुझे कपड़ो के बने खिलोनो से
कही ज्यादा खुबसूरत और प्यारे खिलोने ( हमारे बच्चे )
तुम मुझे दोगी ..... 

ये कहा जानता था की मेरी चिल्लर से भरी गुल्लक के
मुकाबले तू मुझे प्यार की बेशकीमती दौलत
देगी.... 

अब बोल और भी कुछ पूछना बाकी है..... 

बुजुर्ग पत्नी ने तसल्ली के साथ कहा....
भगवान् का शुक्र है..... में तो समझ रही थी तुम्हे उस
पड़ोस वाली से प्रेम था.... 

बुजुर्ग पति ने हंसते हुए कहा....अजी रहने दो ....कहा वो... और कहा मेरी ये राजकुमारी...... 

दोनों बुजुर्गों ने भीगी हुई पलकें लिए एकदूसरे को देखा..... और फिर एकदूसरे से लिपट गए....
प्यार के आखिरी सफर की मंजिल अब कुछ ही दूर जो
बची थी .....
दोस्तो ......ये रिश्ता पति पत्नी का यही आखिरी वक्त तक साथ रहता है ये वो रिश्ता है जो हमारे जन्म से नहीं जुडता मगर बन जाता है जन्म जन्मांतर का .....
आप सभी पति पत्नियों का ये खूबसूरत नौकझौक एक महत्वपूर्ण संदेश देती है एकदूसरे का ख्याल रखिए सम्मान कीजिए और सदैव साथ रहिए .....
"उम्र भर का पसीना उसकी गोद मे सुख जायेगा, "हमसफर" क्या चीज है ये बुढ़ापे मे समझ आयेगा"
एक सुन्दर और प्ररेणादायक रचना...
🙏🙏🙏

   19
3 Comments

Sushi saxena

14-Mar-2023 08:36 PM

बेहतरीन

Reply

Sant kumar sarthi

06-Mar-2023 12:29 PM

बहुत खूब

Reply

Abhinav ji

06-Mar-2023 08:37 AM

Very nice 👍

Reply